बिहार
राजगीर में ग्रामीण विकास मंत्री ने किया भूमि बंदोबस्ती पर्चा वितरण

नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा अभियान बसेरा योजना के तहत 20 लाभुकों के बीच भूमि बंदोबस्ती का पर्चा वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार बेघर परिवारों को बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस योजना के माध्यम से उन्हें जमीन का अधिकार दिया जा रहा है।
सभी लाभुकों को भूमि पर्चा के साथ-साथ जमाबंदी कायम कर रसीद भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे कानूनी रूप से अपनी जमीन के मालिक बन सकें। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यह योजना गरीब और भूमिहीन परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी और सरकार आगे भी इस दिशा में काम करती रहेगी।
रिपोर्टर: मिथुन कुमार सिंह (नालंदा)