
गोंडा
सीजेएम न्यायालय गोंडा के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने नगर पंचायत धानेपुर के ठठेरी मोहल्ला निवासी राहुल व रंजीत पुत्रगण आत्माराम के घर आज शुक्रवार को पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही की। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि राकेश व रंजीत के विरुद्ध वर्ष 2019 में मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ हुआ था जिस पर सीजेएम न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश पारित हुआ था इसी क्रम में आज शुक्रवार को एसएसआई खुश मोहम्मद,एसआई अवधेश यादव, एसआई कमलेश यादव व हेड कांस्टेबल फहीम खा की टीम ने दोनों अभियुक्तों के घर पहुंचकर घरेलू 38सामानों की कुर्की की कार्यवाही पूरी की।