Meerut News: परीक्षा देकर लौट रहे बीफार्मा के छात्र पर जानलेवा हमला

सरधना। थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव पोहल्ली स्थित महावीर यूनिवर्सिटी के बीफार्मा के छात्र पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी में अन्य कोर्स कर रहे कई छात्रों ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र पर हमला किया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों ने मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुजफ्फरनगर के जौला गांव निवासी फरमान पुत्र अब्दुल गफ्फार ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा जीशान महावीर यूनिवर्सिटी में बीफार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र है। यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने के बाद वह घर लौट रहा था। तभी पांच अन्य छात्रों और उनके साथियों ने बाइक और कार में सवार होकर आए और उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ लोहे के पंच और तमंचे की बट से हमला किया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य छात्र और ग्रामीणों को देख आरोपी धमकी देकर भाग गए। गंभीर हालत में छात्र को कंकरखेड़ा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



