गोरखपुर में हुआ देश की नामी यूनिवर्सिटी का समागम गोरखपुर के छात्रों को दी गई करियर बनाने की जानकारी।

लोकेशन–गोरखपुर।
गोरखपुर में युवाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उनके कैरियर को सही दिशा देने के लिए वे टू यूनिवर्सिटी की अगुवाई में देश की नामी यूनिवर्सिटीयो का एक सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में गोरखपुर के हजारों छात्रों ने भाग लिया ,इन छात्रों को को तमाम यूनिवर्सिटिययों के आए काउंसलरों ने काउंसलिंग कर इनको इनके आगे करियर बनाने की सही दिशा की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिन यूनिवर्सिटिययों ने प्रतिभा किया उनके नाम इस प्रकार हैं देवभूमि यूनिवर्सिटी ,बेनेट यूनिवर्सिटी अपेक्स यूनिवर्सिटी ,नेक्स्ट जैन यूनिवर्सिटी, गाना यूनिवर्सिटी संस्कृति यूनिवर्सिटी ,विद्या यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी माइंड पावर यूनिवर्सिटी ,क्वांटम यूनिवर्सिटी ने प्रतिभा किया।
काउंसलिंग के दौरान लकी ड्रा भी निकल गया जिसमें छात्रों को टैबलेट और मोबाइल दिए गए हैं इस कार्यक्रम में लगभग 700 से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करा कर अपने करियर के बारे में जाना।