
गोण्डा
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के करनैलगंज गोण्डा हाइवे पर चौरी चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को ठोकर मार दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान जगन्नाथ गुप्ता पुत्र शीतला प्रसाद निवासी लालपुर बल्दी पुरवा थाना कटरा बाजार के रूप में हुई है।मृतक जगन्नाथ चौरी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यवश गए थे। चौरी चौराहा पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।