
गोण्डा
गोंडा जिले के विकास खण्ड परसपुर के ग्राम सीरपुरवा हरदिहा सपौर निवासी जादूगर मिस्टर इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय मैजिक के दुनिया मे हंगामा मचा दिया। एक के बाद एक तकरीबन दो सौ से भी अधिक अवॉर्ड जीतकर प्रदेश जनपद सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।अभी हाल में ही जादूगर मिस्टर इंडिया को इंटरनेशनल यूनिटी अवॉर्ड से नवाजे गये थे। तदुपरांत इंटरनेशनल वर्ल्ड अमेजिंग चैंपियन बुक ऑफ रिकॉर्ड के तत्वावधान में जादुई कला का बेहतर प्रदर्शन करने पर हीरो अवॉर्ड 2024 से प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।
इस बावत अंतर्राष्ट्रीय मैजिशियन जादूगर मिस्टर इंडिया ने बताया कि कला एवं प्रदर्शन जरूर हमारा है लेकिन इस ऊँचाई पर पहुँचाने में बड़े बुजुर्गों सहित क्षेत्र की जनता व दर्शकों का बड़ा ही योगदान है।
जादूगर मिस्टर इंडिया को हीरो अवॉर्ड से नवाजे जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, डॉक्टर दलजीत सिंह, अजय शुक्ला (प्रधान प्रतिनिधि),सहदेव सिंह (मुंशी),मण्डल अध्यक्ष डॉ0 एसपी सिंह सहित तमाम क्षेत्रियजनों ने शुभकामनाएं तथा बधाईयां दी है।