
गोंडा
ब्लाक संसाधन केंद्र मुजेहना में आज शुक्रवार को ग्राम प्रधानों व परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मुजेहना राजेंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करते हुए किया कार्यक्रम का संचालन कुलदीप पाठक ने किया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता- पिता व अभिभावकों को अपने बच्चों का आधार सीडेड बैंक खाते में यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता -मोजा, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी शासन द्वारा 1200 रुपए भेजी गई राशि के क्रय हेतु जागरूक करे, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा करना, आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स पर विद्यालयो के संतृप्तिकरण हेतु प्रेरित करना, विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को एसएमसी, आउट ऑफ स्कूल बच्चों एवं बालिका शिक्षा आदि विषयों पर बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रेरित करना। इस अवसर पर प्रधान संघ मुजेहना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सीएचसी अधीक्षिका डा सुमन मिश्रा, नगर पंचायत धानेपुर प्रतिनिधि रक्षा राम वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेष राम बारी, सोलिग़ प्रधान दिनारा, आशुतोष पांडे, कुलदीप शुक्ला, पुष्पेंद्र वर्मा, शरद सिंह, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बी के सिंह, तोताराम पाण्डे सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान व परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित थे।