दहेज उत्पीड़न मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा: धानेपुर पुलिस ने एक महिला के शिकायती प्रार्थना पत्र पर चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धानेपुर पूरब गली निवासिनी शमीम बानो पत्नी बदरुजमा ने थाना अध्यक्ष धानेपुर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैंने अपनी लड़की स्वर्गीय अमीना खातून की शादी विपक्षी हैदर अली पुत्र गफ्फार निवासी सीर बनकट थाना धानेपुर के साथ तय किया था विपक्षी बहुत ही दहेज लोभी व लालची किस्म के व्यक्ति है।इस बात को मैं समझ नही पाई, शादी तय होने के उपरांत अपनी आवश्यकता बताकर रुपयो की मांग करने लगे मेरी लड़की की शादी न टूटे इस कारण से विश्वास कर मैं उनको बराबर रुपये देती रहीअलग अलग किस्तो में मैंने कुल मिलाकर 2,57000 रुपये दिए थे जिसे मेरी मृतक पुत्री अमीना ने अपनी डायरी में लिखा था इतना देने पर भी उनका मन नही भरा और शादी से पहले 2 लाख नगद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे और न देने की एवज में शादी तोड़ देने की धमकी देने लगे जिससे मैं और मेरी पुत्री परेशान रहने लगीकि इतना रुपया और मोटरसाइकिल कहा से देगे विगत 1मई 2024 को हैदर अली, नसीबुन्निशा पुत्रगण गफ्फार अली, गफ्फार अली पुत्र हुसैन व कुन्ना पत्नी गफ्फार अली मेरे घर आये और दहेज की मांग पूरी न करने के एवज में अपमानजनक गाली देते हुए शादी तोड़ने की धमकी देकर चले गए और हैदर अली ने अपने मोबाइल से मेरी बेटी अमीना खातून के मोबाइल पर दहेज की मांग करते हुए शादी तोड़ने व गाली दी जिससे मेरी पुत्री मानसिक रूप से व्यथित हो गई और घर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मेरी पुत्री की मृत्यु इन लोगों की मानसिक प्रताड़ना के कारण हुई अतः उसने थानाध्यक्ष से उपरोक्त लोगों के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया की वादिनी शमीम बानो की तहरीर पर उपरोक्त चारों लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।