दीक्षांत समारोह,कुलाधिपति ने कहा, ‘महिलाओं का शोषण न हो, ऐसे भारत के निर्माण
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कहा कि युवाओं को विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आना होगा। हमें एक सशक्त भारत की दिशा में अग्रसर होना है, जहाँ किसान और महिलाएँ शोषण से मुक्त जीवन जी सकें। वे, बृहस्पतिवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवम दीक्षांत समारोह में बोल रहीं थी। उन्होंने सुझाव दिया कि युवाओं को नई तकनीकों के साथ खुद को अनुकूलित करना चाहिए।
तकनीकी विश्वविद्यालय भी पढ़ाई के साथ युवाओं को इंडस्ट्री के योग्य तैयार करें, जिससे की यूनिवर्सिटी से निकलते ही वह अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकें।
दीक्षांत कार्यक्रम में 1462 छात्रों को उपाधियाँ मिलीं, साथ ही 19 शीर्ष छात्रों को 42 पदक दिए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप इसरो के पूर्व प्रमुख व पद्म भूषण से सम्मानित एस नंबी नारायणन ने अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया।
उन्होंने कहा कि आज इसरो अपनी सफलता का झंडा मंगलयान तक गाड़ चुका है। इस समय गगनयान मिशन की सफलता में लगा हुआ है। उन्होंने छात्रों को अंतरिक्ष के छात्र में काम करने का आह्वाहन किया। प्रौद्योगिकी शिक्षा राज्य मंत्री आशीष पटेल ने भी पदक प्राप्त करने वाले छात्रों का उत्साह वर्धन किया।