उत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारीपाठकनामाविचारसामयिक हंसस्वास्थ्य

पोषाहार न मिलने पर आंगनवाडी कार्यकत्री ने दिया सीडीपीओ को शिकायती पत्र

मामला देवरिया अलावल का है

प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा:  स्वयं सहायता समूह द्वारा बाल पोषाहार आंगनवाड़ी केन्द्र पर नहीं दिया जा रहा है जिससे नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने‌ आज बुधवार को सीडीपीओ मुजेहना को एक प्रार्थना पत्र देकर समूह को हटाने की मांग की है। मुजेहना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया अलावल में कहकशां स्वयं सहायता समूह संचालित है. गौरतलब हो सरकार ने गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं, मासूम बच्चों को समय से पोषक तत्व मिले जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक बिकास हो इसी उद्देश्य से गांव गांव बाल पोषाहार बितरण के लिए स्वयं सहायता समूह तथा आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रखा है।ग्राम पंचायत देवरिया अलावल आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रथम फरहत यासमीन, आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकत्री द्वितीय सबीना यासमीन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तृतीय शिवकुमारी,व आंगनबाड़ी सहायिका हसीना खातून द्वारा सीडीपीओ मुजेहना को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कहकशां स्वयं सहायता समूह द्वारा प्राप्त पोषाहार हम कार्यकर्त्रियों को नहीं दिया जाता है नतीजतन पात्र गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं व छोटे छोटे बच्चों को हम पोषाहार वितरण नहीं कर पा रहे हैं ।जिससे सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना धराशाई होती जा रही है। उपरोक्त कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ मुजेहना अभिषेक दुबे से स्वयं सहायता समूह को निरस्त करने के साथ ही साथ किसी अन्य समूह को स्थापित करने की मांग की है जिससे समय से पोषाहार का वितरण हम कार्यकत्रियो द्वारा किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button