कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों ने धानेपुर में निकाला कैंडल मार्च
डॉक्टर पैरा-मेडिकल स्टाफ तथा मेडिकल स्टोर संचालक रहे शामिल
प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा : कोलकाता की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया जहाँ जगह-जगह शहरों में बिभिन्न संगठन के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वहीँ विगत सोमवार को जनपद के नगर पंचायत धानेपुर में भी कैंडल मार्च निकाला गया
गौरतलब हो कि कोलकाता के केजीआर मेडिकल कालेज की प्रशिक्षु डॉ मौमिता देवनाथ के साथ हुई दरिंदगी व हैवानियत के बाद हत्या कर देने के पश्चात कार्यवाही हेतु फाँसी की मांग को लेकर आज धानेपुर में हरिओम अस्पताल के संचालक डॉक्टर अंकित सोनी की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में डॉक्टरों,पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टोर संचालक सहित कई समाजसेवी लोगों ने हरिओम अस्पताल से लेकर चौक बाजार धानेपुर तक कैंडल मार्च निकाला तथा फिर वापस मुजेहना ब्लाक पर श्रद्धांजलि सभा करते हुए मृतक डॉक्टर की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की एवं डॉक्टर के हत्यारों के गिरफ्तारी व फाँसी देने की मांग केंद्र सरकार से की। वहीं हरिओम हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अंकित सोनी ने बताया कि नगर के समस्त चिकित्सक पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक का बलात्कार एवं निर्मम हत्या के संबंध में विरोध दर्ज कर इस घटना की निन्दा करते हैं। उक्त घटना निंदनीय है। यह घटना ना केवल चिकित्सा जगत है लिए बल्कि पुरे समाज के लिए बड़ा आघात है।
इस अवसर पर काफी संख्या में डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट ,मेडिकल स्टोर संचालक सहित काफी लोग उपस्थित थे।