मेरठ :6 वर्षीय बच्ची को स्कूल में बंद कर घर चली गईं अध्यापिकाएं
मेरठ डेस्क – सादिया
अकबरपुर सादात स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर एक में शिक्षकों की लापरवाही से छह वर्षीय बालिका कमरे में बंद रह गई। जबकि प्रधान अध्यापिका व तीनों शिक्षिका ताला लगाकर घर पहुंच गईं। जब बालिका की रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो वह वहां पहुंचे। थाना प्रभारी बहसूमा इंदु वर्मा भी मौके पर पहुंची और ताला खोलकर बालिका को बाहर निकाला।
प्राइमरी पाठशाला नंबर एक में शनिवार को लापरवाही की हद हो गई। अध्यापिकाएं छह वर्षीय बालिका को कमरे में बंद करके घर चली गईं। घंटों बाद रोने चीखने की आवाज मंदिर परिसर में मौजूद जब महिलाओं व ग्रामीणों ने सुनीं तो वह बचाव को पहुंचे।
ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट पड़ा। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र सिंह और एसओ बहसूमा इंदू वर्मा पहुंचे और ताला खोलकर बच्ची को बाहर निकाला। उधर, बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका अनीता रानी को निलंबित कर दिया है।