उत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारीधर्म-कर्मपाठकनामाविचारसामयिक हंससाहित्य-एवं-संस्कृति

गाजे बाजे के साथ गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

प्रेम नारायण मिश्र /गोंडा:  स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत: बेलहरी के मजरा जोतिया में चल रही दस दिवसीय गणेश पूजा का भंडारे के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ नवयुवक मित्र मंडल जोतिया की तरफ से आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया। गांव स्थित अमृत सरोवर में गाजे बाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पहले भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जुलूस जोतिया गांव से निकलकर पावर हाउस, माधवगंज से सिंहपुर गांव होते हुए अमृत सरोवर पहुंचा जहां पर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की आरती उतारी। प्रसाद वितरण के बाद उनका विसर्जन किया गया इस दौरान अशोक कुमार तिवारी, सुनील तिवारी, शिवकुमार तिवारी, ध्रुव कुमार, गुरुवर, शिवप्रसाद, दीपक कुमार, लवकुश, नकछेद प्रसाद चंद्रभान, शांति प्रसाद, बैजनाथ गिरि, कमला प्रसाद, सांवला प्रसाद, पवन कुमार शुक्ला व आचार्य प्रदीप शुक्ल शास्त्री समेक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button