संजय हैं पार्टी के एसेट’, समीक्षा बैठक में EVM और वोट चोरी के मुद्दों के बीच ये चुने गए विधायक दल के नेता…

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पार्टी के सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में नई सरकार गठन होने जा रहा है तो विपक्ष की तरफ से भी विधायक दल का नेता चुनना जरूरी है, इसी मुद्दों पर बात हुई और नेता चुने गए हैं।
संजय हैं पार्टी के एसेट
मीडिया से बात करते हुए बैठक के संबंध में राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बैठक में विधायक दल का नेता चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव राजद के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वहीं पार्टी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि ये चीजें लगातार चलती रहेंगी लेकिन आज यह बात जरुर हुई कि सरकार के लोगों ने मशीन (EVM) का दुरूपयोग कर वोट चोरी की गई है, जब तक यह मशीन नहीं हटाया जायेगा तब तक देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार में कलह के सवाल पर कहा कि राजद एक परिवार है। उन्होंने रोहिणी आचार्य के बयानों पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि संजय पार्टी के एसेट हैं। उन्होंने एक बार फिर पार्टी की जिम्मेदारी लेने के सवाल पर कहा कि अब मेरी हालत ऐसी है कि मैं पार्टी की जिम्मेवारी ले सकूं।



