मेरठ
शारदा एक्सपोर्टर के यहाँ ईडी का छापा

मेरठ डेस्क सदिया
ईडी ने शहर के नामचीन एक्सपोर्टर शारदा एक्सपोर्ट के यहां छापा मारा । शारदा एक्सपोर्ट कालीन की सप्लाई करते हैं। उनके कालीन दुनियाभर में सप्लाई किये जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक मेरठ में शारदा एक्सपोर्ट के अलग-अलग जगहों पर ईडी ने एक साथ रेड डाली है। 2 गाड़ियों में ईडी के 8 अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे । शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेंद्र गुप्ता के घर भी जरूरी दस्तावेज खंगालने के लिए ईडी अधिकारी पहुंचे।
घर के अलावा जितेंद्र गुप्ता के साकेत, रेलवे रोड और परतापुर ऑफिस और फैक्ट्री पर ईडी के अधिकारी छानबीन कर रहे हैं।