विवादित बयान देने के बाद बुरे फंसे RJD MLC सुनील सिंह, FIR दर्ज होने के बाद कहा…

बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा के मुंहबोले मामा राजद एमएलसी सुनील सिंह ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया था। अब इस मामले में उनके विरुद्ध पुलिस ने सामाजिक शांति भंग होने की आशंका जताते हुए FIR दर्ज कर लिया है। MLC सुनील सिंह के विरुद्ध पटना साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
शांति भंग करने की कोशिश का आरोप
साइबर थाना की SI खुशबु कुमारी के बयान पर साइबर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में घृणा, वैमनस्य की भावना और शांति भंग होने, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जाहिर की गई है। बता दें कि RJD MLC सुनील सिंह ने कहा था कि NDA के लोग सरकारी सिस्टम का दुरूपयोग अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कर सकता है। हमारे कार्यकर्ता कल सभी जिलों में मतगणना केंद्र पर सतर्क रहेंगे और अगर किसी भी तरह से गड़बड़ी की गई तो फिर बिहार में लोग सड़कों पर उतरेंगे और स्थिति नेपाल तथा बांग्लादेश जैसी हो जाएगी। श्तिति को संभालना सरकार के लिए आसान नहीं होगा।
अपने बयान पर अड़े हैं RJD MLC
वहीं FIR दर्ज होने के बाद भी RJD MLC अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने तो बस ये कहा था कि अगर किसी जीते हुए उम्मीदवार को हराने की कोशिश की जाएगी तो लोग सडकों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे। सत्ताधारी दल अगर किसी तरह से गड़बड़ी करते हैं तो उन्हें उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा लेकिन मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।



