राष्ट्रीय
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल पेश किया

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने के बाद से ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि सरकार नया इनकम टक्स बिल पेश किया जाएगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बिल पेश भी कर दिया और इसे प्रवर समिति के पास भेजने का आग्रह किया।
नये आयकर बिल को लाने का उद्देश्य आयकर से जुड़े विवादों को कम करना है। मौजूदा इनकम टैक्स बिल 1961 में पारित किया गया था।
यह 1 अप्रैल 1962 से प्रभावी हो गया था। लेकिन इसमें 65 बार में 4000 से ज्यादा संशोधन किए गए हैं।
नये इनकम टैक्स बिल को तैयार करने में 60 हजार से ज्यादा घंटे लगे। 150 अफसरों की टीम ने मिलकर इसे तैयार किया। इसके लिए 20,976 ऑनलाइन सुझाव मिले।