मेरठ
मेरठ के अस्पताल मे डाक्टर सोते रहे और घायल ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गांव हसनपुर कला निवासी 30 वर्षीय सुनील पुत्र गोविंद की मौत हो गई। गुस्साए तीमारदारों ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।
किसी ने ड्यूटी के दौरान सो रहे जूनियर डाक्टर का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।गांव के प्रधान ने डीएम व सीएमओ को फोन पर शिकायत की। जिसके बाद मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया।
मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य व हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डा. ज्ञानेश्वर टोंक ने आरोपित जूनियर डॉक्टर भूपेश और अनिकेत को निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। जांच आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।