उत्तर प्रदेशगोंडाजानकारीपाठकनामाविचारविज्ञानं-एवं-तकनीकसामयिक हंसस्वास्थ्य
मुख्य विकास अधिकारी ने मैजापुर चीनी मिल में पौधरोपण किया

प्रेम नारायण मिश्र /गोंडा : बलरामपुर चीनी मिल की इकाई मैजापुर चीनी मिल में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत आज गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने चंदन व रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।सीओ नित्या गोस्वामी ने आम,अमरूद,पाकड़ जामुन आदि का पेड़ लगाएं।इस अवसर पर सीडीओ अंकिता जैन ने मैजापुर चीनी मिल द्वारा मिल परिसर में साठ हजार वृक्षारोपण कराए जाने की प्रसंशा की और मिल परिसर में मौजूद लोगों से अपील किया कि सभी लोग मिलजुल कर पेड़ लगाए और उसकी देखरेख करे, प्रकृति को हराभरा रखें क्यो कि पेड़ इस धरती के भूषण है और पेड़ प्रदूषण दूर करते हैं।इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह,एसडीएम भारत भार्गव,रामसुमेर त्रिपाठी,मुकेश झुनझुनवाला,पीके चतुर्वेदी,सौरभ गुप्ता,इंस्पेक्टर संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।