मनोहर लाल खट्टर ने किया नए बिहार प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, सभागार में गूंजे जिंदाबाद के नारे…

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद बैठक में नए बिहार प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा किया. नए अध्यक्ष के नाम का घोषणा होते ही पुरा सभागार जिंदाबाद के उद्घोष से गूंज उठा.
पटना में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की गई. केंद्रीय मंत्री एवं परिषद के प्रभारी मनोहर लाल खट्टर ने उनकी ताजपोशी की घोषणा की. नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद पार्टी ने आगामी चुनावी रणनीति को और धार देने का संकेत दिया है.
चुनाव के पूर्व इस खास बैठक में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए. साथ ही 15,000 कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाया है.