बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, पुलिस जुटी छानबीन में…

बिहार पुलिस और सरकार के लाख दावों के बावजूद अपराधी मानने को तैयार नहीं हैं। एक बार फिर अपराधियों ने पटना में एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गयी वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घायल हालत युवक को इलाज केलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर एनएच की है जहाँ पहले से घात लगाये अपराधी ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान खुसरुपुर थाना क्षेत्र के समना पर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि जख्मी युवक नालंदा से चला था और बख्तियारपुर के रास्ते अपने घर जा रहा था तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मामले में एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।



