बिहार में टूटेगा महागठबंधन? कांग्रेस ने RJD से बनाई दूरी, शकील अहमद खान का बड़ा बयान

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार में अब कांग्रेस अपनी अलग राह तलाशने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अब आरजेडी से अलग होकर बिहार में काम करेगी. दरअसल कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. शकील अहमद खान ने साफ कहा है कि बिहार में कांग्रेस को अब अपने रास्ते पर चलने की जरूरत है और आरजेडी के साथ रहने से पार्टी को लगातार नुकसान हुआ है. उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ बिहार को लेकर एक अहम बैठक हो चुकी है.
शकील अहमद खान ने दी यह दलील
शकील अहमद खान ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में बिहार के करीब 60 संभावित उम्मीदवारों और जिलाध्यक्षों ने एक सुर में कहा कि कांग्रेस को बिहार में अकेले चुनावी मैदान में उतरना चाहिए. नेताओं का मानना है कि गठबंधन की राजनीति में कांग्रेस की अपनी पहचान कमजोर होती जा रही है और आरजेडी के साथ रहने से पार्टी को अपेक्षित राजनीतिक लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि पार्टी अपनी राजनीतिक लाइन स्पष्ट करे. शकील अहमद खान ने दो टूक कहा, “जिसके साथ रहने से कोई फायदा नहीं हो रहा है, उससे हट जाना चाहिए. कांग्रेस को अपनी जमीन पर खुद खड़ा होना होगा.”
बैसाखी के सहारे मजबूत नहीं हो सकती कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि बिहार में बैसाखी के सहारे कांग्रेस मजबूत नहीं हो सकती. हर चुनाव में आरजेडी का “बैगेज” कांग्रेस के कंधे पर आ जाता है, जिससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस स्पष्ट रणनीति और आत्मविश्वास के साथ अकेले आगे बढ़े, तो बिहार में पार्टी को दोबारा मजबूती मिल सकती है. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या कांग्रेस वाकई आरजेडी से दूरी बनाकर नई राह पर चलेगी, या यह सिर्फ अंदरूनी दबाव की रणनीति है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के अगले कदम पर सबकी नजर टिकी हुई है



