बसपा पार्टी ने शिवम कश्यप को सौंपी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी ने शिवम कश्यप को हरिद्वार उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है बसपा हाई कमान ने उन्हें उत्तराखंड का प्रदेश सचिव घोषित किया है आज दिनांक 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल द्वारा नियुक्त पत्र देते हुए प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दे दी गई है इस दौरान लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई वही शिवम कश्यप ने बसपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार वक्त किया और उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे दे दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा ओर नए कार्यकर्ताओ को पार्टी में जोड़ने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा भविष्य में उत्तराखंड में जितने भी चुनाव होंगे उनमें बसपा को जीतने का भी काम करेंगे आपको बता दें शिवम कश्यप ने पूर्व में भाजपा के कई पदों पर कार्य कर चुके हैं वहीं पिछले निकाय चुनाव में उन्होंने लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा पार्टी से टिकट मांगा था टिकट न मिलने से शिवम कश्यप नाराज हो गए और उन्होंने भाजपा पार्टी को अलविदा कर बसपा का दामन थाम लिया था बसपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने लक्सर नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ नीटू को तन मन से मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया और भाजपा को करारा जवाब देते हुए जीत भी हासिल कराई और बसपा पार्टी का परिवार बढ़ते नजर आ रहे हैं इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद प्रदेश महासचिव डॉ नाथीराम प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह रामकुमार राणा जिला अध्यक्ष हरिद्वार आदेश कुमार जिला महासचिव राजदीप मैन्युअल लक्सर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रपाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।