नवीन परती भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए प्रधान ने जिलाधिकारी से लगायी गुहार
प्रेम नारायण मिश्र /गोंडा: विकास खण्ड मुजेहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया अलावल में जहां बर्षो से आधा दर्जन लोगों द्वारा नवीन परती भूमि पर कब्जेदारी करते हुए पक्का दुकान बना लिया। ज़मीन पर की गई अबैध रूप से कब्जेदारी हटवाने की मांग करते हुए ग्राम प्रधान ने आज शनिवार को जिला स्तरीय समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर खाली कराने की मांग की है।
ग्राम प्रधान मुजीब खान उर्फ छोटू ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या 741व गाटा संख्या 740 की जमीन पर तालाब है जिसपर गांव ही के निवासी गण रफीउल्ला ,कदीर,निब्ब पुत्रगण खलील व कलीम पुत्र हसीमुल्ला अब्दुल गनी, पुत्र नैईम मुल्ला, राजेन्द्र पुत्र शांति द्वारा अबैध रूप से उक्त गाटा संख्या जमीन पर कब्जेदारी कर उसमें पक्की दुकान बना रखी है जो अवैध है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम सभा में पंचायत भवन की स्वीकृति हुईं लेकिन जमीन की वजह से निर्माण कार्यअधर में है अतः निवेदन है की उक्त जमीन को खाली करा कराने की कृपा करें जिससे गांव में पंचायत भवन का निर्माण हो सके