पौराणिक स्थल सोनबरसा आश्रम ज्वाला माई मंदिर पर खेली गई फूलों की होली

*गोण्डा*
गोंडा जनपद मुख्यालय से लगभग 15 किमी गोण्डा उतरौला मार्ग स्थित सोनबरसा आश्रम ज्वाला माई मंदिर पर सैकड़ों महिला पुरुष रंग उत्सव अर्थात होली आयोजन में शामिल हुए। मंदिर के महंत पीठाधीश्वर संत छोटे बाबा का उत्साहित आस्था अनुयायियों ने फूल का माला पहनाया साथ ही साथ बाबा जी ने सभी भक्त अनुयायियों पर फूल बरसाए पश्चात
भजन संध्या आयोजन में गायक कलाकार अंजनी पांडेय ने *भरी पिचकारी श्याम ने मारी आंखों में डाल गुलाल*
*राधा संग श्याम खेलत होली*
वही जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे
*मेरी बहियां मरोड़ी गये श्याम मोही छोड़ी छोडी गये*
*फूलों से सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी*सहित
,फगूवा गीत प्रस्तुत किए
लगभग दो घंटे तक खेली गई फूलो की होली इस होली खेलने के लिए पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह
पूर्व मुजेहना ब्लाक प्रमुख ज्ञान प्रकाश, नगर पंचायत धानेपुर प्रतिनिधि रक्षा राम वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग ने जमकर खेली फूलों की होली संत छोटे बाबा एवं सूरज सिंह ने खेल समापन के पूर्व कहा आपसी सौहार्द होना चाहिए रंग डालना होली मिलन यह आपसी प्रेम का महान पर्व है साथ ही इसे बेहतर एवं पवित्रता के साथ मनाए मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है इस लिए ध्यान रखें किसी भी मुस्लिम भाईयों पर रंग ना डालें