परिवार मनाता रहा पर वो नहीं मानी, टीचर-स्टूडेंट लव स्टोरी पुलिस की निगहबानी में मंजिल पर पहुंची

बायोलॉजी की ट्यूशन पढ़ने गई छात्र अपने टीचर से प्रेम ककहरा सीखने लगी और फिर करीब 4 साल में ककहरा का कोर्स पूरा हो गया जिसके बाद दोनों घर से भाग कर पुलिस के पास पहुंच गई और फिर मंदिर में शादी कर ली.
गुरु और शिष्य के रूप में शुरू हुई जान पहचान अब पति-पत्नी के रूप में नए जीवन की शुरुआत की है. यह शादी जमुई जिले के गिद्धौर पंच मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें आम लोगों के साथ ही पुलिस वाले भी मौजूद रहे.
पूरी प्रेम कहानी की बात करें तो लखीसराय जिले के आगेया गांव का रामप्रवेश कुमार पेशे से शिक्षक है. वहीं लड़की ज्योति कुमारी करीब 4 साल पहले रामप्रवेश से ट्यूशन पढ़ने के लिए आई थी.कुछ दिनों बाद ही दोनों प्रेमी जोड़े के बीच प्रेम प्रसंग शुरु हुआ था. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों घर से भाग कर 112 की मदद से गिद्धौर के पंच मंदिर में शादी कर ली ।
मंदिर में लड़की ने बताया कि हम दोनों चार साल से प्रेम प्रसंग में है और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी रचाई है.वही गिद्धौर थाना के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आज सुबह लड़का लड़की भाग कर गिद्धौर थाना पहुंचा और जिद करने लगा कि हम दोनों शादी करेंगे काफी समझाने के बाद भी दोनों ने नहीं माना ओर दोनों ने मंदिर में शादी रचाई।दोनो बालिग हैं. इसलिए स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस की टीम की ओर से भी शादी कराने में सहयोग किया गया.