पटना में लगे एक पोस्टर से बिहार मे मचा सियासी बवाल …

तारीख 10 मार्च दिन सोमवार 2025 की सुबह जब लोग घर से दफ्तर के लिए निकलते है तो पटना के जगह – जगह पर लगी पोस्टर पर नजर जाती है जिसमें लिखें शब्द बिहार के सियासी गलियारें में भूचाल लें आती है जानिए क्या खास है उस पोस्टर में.
क्या है मामला
दरअसल बिहार की राजधानी पटना में रातों – रात एक पोस्टर लगी है जिससे बिहार के राजनीति में भूचाल ला दिया है इस पोस्टर के माध्यम से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर वार किया गया है पोस्टर में जिसमें लिखा है – भूलेगा नहीं बिहार… मार्च का वो काला दिन जब बिहार की जनता का ढोल बजाने को लिया था शपथ..’ वहीं दूसरे पोस्टर में 10 मार्च के दिन को चारा घोटाला मामले से जोड़कर तंज कसा गया है. होली के दौरान की ही एक पुरानी तस्वीर दूसरे पोस्टर में है.
पोस्टर ने मचाया सियासी बवाल
बता दें की 10 मार्च 1990 को पहली बार लालू यादव बिहार के मुख्यमत्री बने थे. उनपर तंज कसते हुए ये पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि ये पोस्टर किसने लगाया है इसके बारे में किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन इस पोस्टर के जरिए लालू यादव को घेरने की पूरी कोशिश जरूर की गयी है.