पंचायत सरकार भवन निर्माण को रोकने के लिए RJD विधायक धरना पर बैठे, मुखिया और पूर्व मुखिया के वर्चस्व में विधायक ग्रामीण आमने-सामने…

बिहार के गया जी में अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत सरकार भवन के निर्माण को रोकने के लिए धरना पर विधायक को ग्रामीणों के साथ बैठना पड़ा। अतरी के विधायक रंजीत यादव का कहना है कि, यह पंचायत सरकार भवन से किसी को तकलीफ नहीं है। लेकिन, यह फील्ड खेल का मैदान है। यहां पर बच्चों से लेकर बुड्ढे लोग सुबह शाम टहलते हैं और गांव के युवकों-युवतियां पुलिस की तैयारी के लिए रनिंग करते हैं और सरकारी कार्यक्रम और हरेक पार्टियों का जनसभाएं भी होती है। हालांकि, पंचायत सरकार भवन का निर्माण करने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, दिशा की बैठक में भी प्रस्ताव को रखा था और कहा था कि, सरकार भवन का निर्माण हो रही है उसको दूसरे जगह पर कराया जाए ताकि ग्रामीणों को दिक्कतें नहीं हो। यह धरोहर फील्ड को हम लोग बचाने के लिए धरना पर बैठे हैं। इसके लिए हमको जो भी करना पड़े उसके लिए मैं आगे भी आवाज उठाऊंगा।
वहीं, दूसरी और पूर्व मुखिया पक्ष की ओर से स्थानीय ग्रामीण कहना है कि, पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। डीएम के निदेशानुसार जगह को चयनित कर निर्माण का कार्य हो रहा है। वर्तमान मुखिया अरुण यादव के द्वारा निर्माण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। एकमात्र मुखिया के कहने पर हमारे अतरी विधानसभा के विधायक रंजीत यादव शामिल हुए हैं जो उचित नहीं है।