दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है।

लोकेशन।नालंदा
रिपोर्टर, मिथुन कुमार
डेस्क।बिहार
दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है। तभी तो दुर्गा पूजा को देखते हुए गुरुवार को बिहार शरीफ के साथ निजी होटल में छापेमारी की गई। लहेरी थाना और बिहार थाना की पुलिस टीम ने रामचंद्रपुर खंदकपर समेंत कई इलाकों में सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर निजी होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ भी किया गया। सदर डीएसपी नरुल हक ने बताया कि यह कार्रवाई दुर्गा पूजा के मद्देनजर की गई है। छापेमारी के दौरान कुल सात होटलों से पांच पुरुष छह महिला को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर विहार थाने लाई गई है और सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से निजी होटलों के चालकों में हड़कंप मच गया। खंदकपर स्थित कान्हा इन होटल से पूर्व में भी शराब बरामद किया जा चुका है।