दिवाली पर परिणीति चोपड़ा के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म, शादी के 2 साल बाद पापा बने राघव चड्ढा

परिणीति चोपड़ा ने फैंस के साथ मां बनने की खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है. फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारे उन्हें मां बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने पति और आप नेता राघव चड्ढा के साथ सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की.
कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये मम्मी-पापा बनने के जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हमारा बेबी ब्वॉय आखिरकार यहां हमारे साथ है. हम इस खुशी के आगे अपनी पिछली जिंदगी भूल गए हैं. दिल खुशी से भरे हुए हैं. पहले हम एक-दूसरे के साथ थे. अब हमारे पास सबकुछ है. आभार. परिणीती-राघव.’
लोग पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें नए सफर की शुभकामनाएं दे रहे हैं. परिणीति चोपड़ा डिलीवरी से पहले पति राघव चड्ढा के होमटाउन दिल्ली पहुंची थीं. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. राघव चड्ढा भी पत्नी के साथ हैं. राघव और परिणीति के घरवाले भी खुशी के मौके में शामिल हुए. परिणीति ने 25 अगस्त 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. कपल ने सोशल मीडिया पर एक केक की तस्वीर शेयर की थी, जिस पर ‘1 + 1 = 3’ के साथ नन्हे पैरों के निशान बने थे, जो नए मेहमान के स्वागत का संकेत था. एक वीडियो में गर्भवती परिणीति को पार्क में अपने पति राघव चड्ढा का हाथ पकड़कर चलते देखा गया था. दिवाली के मौके पर बेटे के जन्म से जश्न दोगुना हो गया है. कपल ने दो साल पहले शादी की थी.
राघव-परिणीति की साल 2023 में हुई थी शादी
कपल ने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित द लीला पैलेस में शादी की थी. शादी में परिवार के केवल लोग, फिल्मी सितारे और राजनेता शामिल हुए थे. उनकी लव स्टोरी के बारे में फैंस को तब पता चला, जब उन्होंने नई दिल्ली में अपनी सगाई का ऐलान किया. परिणीति को प्रेग्नेंसी से पहले फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दिवंगत पंजाबी सिंगर की पत्नी अमरजोत कौर का रोल निभाया था.



