बिहार

तलाक के बाद ससुराल पहुंचा, रात को खाना खाकर सोया, अगले दिन घर के बाहर मिली पत्नी की लाश –

जमुई: बिहार के जमुई में एक पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मामला जमुई के झाझा थाना क्षेत्र का है, जहां पति ने पत्नी को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. मृतक महिला की उम्र 35 वर्ष है.

जमुई में पति ने पत्नी को मार डाला: बताया जाता है कि घटना सोमवार सुबह चार बजे की है. लोग जब सुबह उठे तो देखा कि महिला का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. महिला के मायके वालों ने शव को देखकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.

11 साल पहले हुई थी शादी: ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह और एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को जुटाने में लग गयी. मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 11 साल पहले हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं. कुछ दिनों से दोनों (पति-पत्नी) में विवाद चल रहा था.

“उसके शौहर ने घरवालों के कहने पर मेरी बेटी को तलाक दे दिया था. बेटी मेरे पास रहने लगी थी. फिर अचानक हमारे यहां पहुंचा रात में रुका तो हमलोग खुश हुए कि सब ठीक हो जाएगा.खाना के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए. अहले सुबह बेटी को उसका शौहर मारकर फरार हो गया.”- मृतक महिला के पिता

‘बेटी के मुंह पर बंधा था कपड़ा’: पीड़ित पिता ने बताया कि मुंह में कपड़ा (ओढ़नी) बांधकर चाकू से गोदकर कर नृशंस हत्या कर पति फरार हो गया. घर में सभी लोग मौजूद थे लेकिन कोई आवाज नहीं आई. मुंह पर कपड़ा बंधे होने के कारण चिल्लाने की आवाज सुनाई नहीं पड़ी. सुबह जब मस्जिद से ‘ अजान ‘ के समय लोगों की आंख खुली तो ‘ पति पत्नी ‘ को कमरे में नहीं पाया. फिर बाहर देखा तो खून से सनी लाश पड़ी थी.

“घटनास्थल पर खून का अंश नहीं मिलने के संबंध में भी जांच की जा रही है कि घटना कहीं और कर शव को मृतका के मायके में तो नहीं फेंका गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जमुई भेजा गया है. इस संबंध में झाझा थाना द्वारा महिला के पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.”- पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button