झारखंड पुलिस में तैनात हवलदार की बिहार में गला रेत हत्या, घर में घुस कर…

बिहार में अपराधियों में कानून का खौफ बिल्कुल ही नहीं दिख रहा है तभी तो पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आते हैं। भोजपुर में अपराधियों ने झारखंड पुलिस के हवलदार की हत्या गला रेत कर दी। पुलिसकर्मी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मृतक पुलिसकर्मी के परिवार में कोहराम मच गया।
घटना भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव की है जहां बीती रात अपराधियों ने घर में घुस कर झारखंड पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात पशुपतिनाथ तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। इसके साथ ही FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकठ्ठा करने में जुट गई।
झारखंड पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात पशुपतिनाथ तिवारी की निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक झारखंड के हजारीबाग जिला के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे।



