गोंडा

चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट टीचर प्रीमियर लीग की हुई शुरुआत

गोण्डा

रविवार को जिले के ऐतिहासिक अदम गोंडवी मैदान में टीचर प्रीमियर लीग टीपीएल सीजन वन की शुरुआत हुई कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई। आयोजक मण्डल ने बताया की चार दिनों तक चलने वाले इस टीचर प्रीमियर लीग में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालय के अध्यापक मैच खेलेंगे जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लॉक की टीम प्रतिभाग़ करेगी और विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जायगा।कार्यक्रम में मुख्य आयोजक विशाल सिंह, सतीश पाण्डेय, जन्मेजय सिंह सहित विवेक पाण्डेय, अधिवक्ता हाईकोर्ट पवन सिंह,जितेंद्र सिंह,

रवि प्रकाश सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, अमर यादव, गौरव पाण्डेय और कुलदीप पाठक के साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक और दर्शक उपस्थित रहे।

जब पुलिस कप्तान ने लगाए शॉट…

टीचर प्रीमियर लीग में अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने पिच पर बैटिंग में हाथ आजमाया और एक के बाद एक कई शॉट लगाए जिसपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई तो वहीं कार्यक्रम में अतिथि रही नन्ही आद्या ने एसपी विनीत जायसवाल को संविधान की प्रस्तावना सुनाया जिस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्ची को कुछ टिप्स भी दिये।

नन्ही आद्या का हुआ सम्मान…

उक्त खेल कार्यक्रम में जिले की रिकॉर्ड गर्ल नन्ही आद्या मिश्रा को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जहाँ उसने बैटिंग कर खेल की औपचारिक शुरुआत की कार्यक्रम में आयोजक मण्डल के द्वारा संविधान की पुस्तक देकर नन्ही आद्या को सम्मानित किया गया इस मौके पर आद्या के पिता अरुण मिश्र भी मौजूद रहे आपको बता दें आद्या मिश्रा ने देश के सबसे कम उम्र के बच्चे द्वारा सबसे कम समय में भारत के संविधान की प्रस्तावना सुनाने का रिकॉर्ड बनाया है जिस कारण उसका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button