गोंडा में उपनिरीक्षकों के तबादले, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल

गोंडा
जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कई उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में इन स्थानांतरणों पर निर्णय लिया गया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों से पुलिसिंग को और अधिक संगठित और प्रभावशाली बनाया जाएगा, जिससे अपराध नियंत्रण और जनता को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जनपदीय पुलिस प्रशासन ने जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात अनुभवी और कुशल उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसके तहत कई पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भेजा गया है।
संजीव कुमार राय को चौकी प्रभारी दर्जाकुंआ, थाना कोतवाली देहात से हटाकर चौकी प्रभारी गौरा, थाना खोडारे के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह, सुनील कुमार पाल को थाना मनकापुर से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी दर्जाकुंआ, थाना कोतवाली देहात बनाया गया है। इसके अलावा, विजय प्रकाश को थाना इटियाथोक से हटाकर चौकी प्रभारी जिगिना, थाना मनकापुर में तैनात किया गया है। धीतेन्द्र सिंह को थाना खरगूपुर से स्थानांतरित कर थाना कोतवाली देहात में तैनाती दी गई है। कुछ अधिकारियों को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। मायाराम को जनसूचना प्रकोष्ठ में स्थानांतरित करते हुए थाना नवाबगंज से हटाया गया है। वहीं, उमेश सिंह को थाना मनकापुर से हटाकर थाना मनकापुर में ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। गौरव सिंह तोमर को थाना कर्नलगंज से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। कामेश्वर राय को पुलिस लाइन से हटाकर थाना तरबगंज में नियुक्त किया गया है। इसी तरह, जनार्दन सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना उमरी बेगमगंज में तैनात किया गया है। इसके अलावा, तारकेश्वर प्रसाद को पुलिस लाइन से हटाकर समान सेल पुलिस ऑफिस में तैनाती दी गई है। पुलिस विभाग का कहना है कि इन स्थानांतरणों से जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। इन फेरबदल के जरिए पुलिस प्रशासन को और अधिक संगठित ढंग से कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे जनता को बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं मिलेंगी।