आयुक्त ने ट्रांसजेंडर बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व, किया रक्षा करने का वादा

*बहनों के स्नेह भरे पवित्र रक्षा सूत्र में बंधे हुए नजर आए आयुक्त*
*गोण्डा*
रक्षाबंधन पर्व के मौके पर शनिवार को मण्डलायुक्त सभागार में शहर की ट्रांसजेंडर बहनों ने आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया। आयुक्त ने सभी बहनों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान गोण्डा की प्रमुख ट्रांसजेंडर बहन गौरी व उनकी दर्जनों शिष्या शामिल थीं। आयुक्त ने सभी ट्रांसजेंडर को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आप सबका स्नेह और मंगलकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं। हम लोग आपकी सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सम्मान और स्नेह का प्रतीक है। सभी ट्रांसजेंडर बहनों का यहां आना और राखी बांधना मेरे लिए गर्व और आनंद का क्षण है। राखी बांधने के बाद सभी बहनों ने आयुक्त एवं अन्य सभी लोगों को खुशहाली और आपसी सद्भाव के लिए आशीर्वाद दिया। इस दौरान ट्रांसजेंडर बहन गौरी कहा कि देवीपाटन मण्डल में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्रांसजेंडर बहनों ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आयुक्त को राखी बांधकर पर्व को खास ढंग से मनाया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।
आयुक्त के परिवारजनों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वितरित की मिठाइयां
बुजुर्गों ने आयुक्त व उनके परिवारजनों को दिया आशीर्वाद
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील उनकी धर्मपत्नी गरिमा भूषण एवं अन्य परिवारजन पंतनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। सभी ने बुजुर्गों से मुलाकात की उनका हाल-चाल जाना और उन्हें मिठाई भेंट की। सभी बुजुर्गों ने परिवारजनों को स्वस्थ व दीर्घायु जीवन होने का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान आयुक्त ने वृद्धा आश्रम में साफ-सफाई के साथ भोजन व नाश्ता की जानकारी ली। आयुक्त ने संचालक को भोजन व नास्ता मेन्यू के अनुसार देने तथा स्वास्थ्य की जांच समय समय पर कराने के निर्देश दिए। वृद्धाश्रम में मौजूद एक बुजुर्ग मां ने तुलसीदास की रामायण की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर आयुक्त की धर्म पत्नी गरिमा भूषण ने रामायण की प्रति हर हाल में आश्रम पहुंच जाने का आश्वासन दिया। आयुक्त के परिवार जनों के आने से वृद्धा आश्रम के सभी बुजुर्ग काफी प्रसन्न दिखाई दिये उन्होंने कहा की आप लोग हमेशा ऐसे ही यहां आते रहिए।
“रक्षाबन्धन भाई-बहनों का स्नेह का पर्व है. एक-दूसरे को सम्मान देने का पर्व है. बहनों का रक्षा करने का पर्व है. सचमुच यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का पल है कि आज रक्षाबंधन का पर्व बुजुर्ग जनों के साथ मनाने का अवसर मिला. आप लोग हमारी विरासत हो, आप लोगों के अनुभव, समझ व त्याग का सम्मान करना हमारी संस्कृति है।” – आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री शशि भूषण लाल सुशील
बालगृह बालिका में आयुक्त ने मनाया रक्षाबंधन पर्व
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आयुक्त अपने परिवारजनों के साथ पोर्टरगंज स्थित बालगृह बालिका भी पहुंच जहां उन्होंने बालिकाओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को राखी, मिष्ठान व विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ वितरित किए। आयुक्त ने सभी बालिकाओं को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आयुक्त ने इस अवसर पर रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना बनाए रखने के लिए ऐसे पर्व अहम भूमिका निभाते हैं।
बालिकाओं ने भी आयुक्त व उनकी धर्मपत्नी गरिमा भूषण व पुत्री के साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाया और अपनी खुशी व्यक्त की। इस पहल से बालगृह का माहौल उत्साह और उल्लास से भर गया। इस अवसर पर चीफ कोऑर्डिनेटर उपेंद्र श्रीवास्तव सहित संस्था के अन्य कर्मी मौजूद रहे।