
बिहार में इस साल की आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल इसे लेकर अभी से सक्रिय हो गए हैं. बिहार में सभी दल चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. ऐसे ही समय में जदयू कों बड़ा सियासी झटका लगा है
बता दें की 2025 के आख़िरी में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला ऐसे वक़्त में नेताओं कों पार्टी से मोहभंग होना पार्टी के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है. बता दें की जदयू से दो बार राज्यसभा सांसद अली अनवर और बिहार के माउंटेन मैन से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने जदयू का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.
पिछले साल ही जदयू में शामिल हुए थे भागीरथ मांझी
बता दें की दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले JDU में शामिल हुए थे। एक साल के अंदर ही JDU से उनका मोह भंग हो गया है और अब कांग्रेस पर विश्वास जताया है। पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी के सविंधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में भी भागीरथ मांझी शामिल हुए थे और राहुल गांधी ने उन्हें सम्मानित भी किया था।
दो बार जदयू से राज्यसभा सांसद रहे अली अनवर ने कांग्रेस की सदस्यता लें ली.
अली अनवर अंसारी दो बार जनता दल यूनाइटेड की ओर से राज्यसभा सांसद रहे हैं. अब वे जदयू पार्टी कों छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये. वह जदयू के बीजेपी के साथ जाने का विरोध करते रहे हैं. फिलहाल, वह ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हैं.