शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा ‘The One: Cricket, My Life and More’ का विमोचन किया।

*👉🏻14 दिसंबर 2025 को पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने नई दिल्ली में अपनी आत्मकथा ‘The One: Cricket, My Life and More’ लॉन्च की। यह किताब HarperCollins India द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें धवन ने अपने क्रिकेट करियर और निजी जीवन के अहम पहलुओं को साझा किया है।
किताब में शिखर धवन ने अपने शुरुआती जीवन, क्रिकेटर बनने के सपने, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सफलताओं, असफलताओं और निजी रिश्तों से जुड़े अनुभवों को खुलकर बताया है।
शिखर धवन ने भारत के लिए वनडे (ODI) में 2010, टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) में 2011 और टेस्ट क्रिकेट में 2013 में पदार्पण किया था।
वे 2013 की आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और भारत की ओर से सबसे तेज 5,000 वनडे रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।



