Meerut News: अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्रसेवा को याद किया.

मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्रसेवा को याद किया। प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने कहा कि अटल जी की जयंती मात्र तिथि नहीं बल्कि सुशासन, नैतिक नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। कार्यक्रम में निबंध लेखन, काव्य पाठ, चित्रकला प्रतियोगिताएं एवं क्विज आयोजित की गईं। मंच संचालन अनुपम निधि ने किया। सुषमा बिंद के निर्देशन में बारहवीं की कुमारी आंचल रानी, इकरा, सना, अदीबा, दसवीं की अंशिका, पारुल और 11वीं की इकरा ने काव्य पाठ एवं निबंध के माध्यम से अटल जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, अंबिका देवी, सुषमा बिंद, नफीसा खालिद, दीपमाला आदि उपस्थित रहीं।



