क्राइम

Meerut:पत्नी ने खुद बताई सांप वाली साजिश की पूरी कहानी

मेरठ के बहसूमा स्थिते अकबरपुर सादात में हुई अमित की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी पत्नी रविता ने घटनाक्रम लेकर सच उगल दिया है।

इस दौरान रविता के चेहरे पर पति की हत्या का कोई पछतावा नजर नहीं आया था।पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि अमित का रात को पत्नी रविता से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह सोने चला गया था।

देखा तो सुबह के समय वह चारपाई पर मृत पड़ा था और सांप उसे काट रहा था। उसके शरीर पर दस जगह सांप के काटने के निशान थे।रविता ने थाने में बताया कि उसका पति अमित उसके साथ मारपीट करता था। गलत काम करता था।

कहता था कि उसे बेच देगा और उससे गलत काम करवाएगा। बताया कि पति ने ही उसे अमरदीप से मिलवाया था। पति अमरदीप को मारना चाहता था।

कहता था कि अमरदीप को फोन करके घर बुलाएगा और फिर उसकी हत्या कर देगा। तुम इसमें मेरा साथ दोगी।रविता का कहना है कि इन बातों से वह तंग आ चुकी थी। ये बातें जब उसने प्रेमी को बताईं तो दोनों ने मिलकर अमित को ही मारने का प्लान बना लिया।

रविवार को अमरदीप ने एक हजार रुपये में महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से रसल वाइपर किस्म का जहरीला सांप खरीदा और इसे थैले में रखकर अमित के घर पहुंचा लेकिन तब तक अमित सो चुका था।

अमरदीप थैला लेकर भीतर गया और रविता के साथ मिलकर पहले दुप्पटा से अमित का गला घोट दिया। इस दौरान पत्नी ने अमित के हाथ और मुंह दबाए रखे। इसके बाद सांप को शव के नीचे छोड़ दिया।

हत्या को अंजाम देने के बाद अमरदीप अपने घर चला गया। और रविता दूसरे कमरे में जाकर सो गई। सुबह उठकर अमित की मौत का शोर मचा तो रविता उठकर रोने का नाटक करने लगी। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button