उत्तर प्रदेश
Meerut :पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ मे 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

मवाना में एक पखवाड़ा पूर्व मुहल्ला तिहाई में जुड्डी के पास युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए लिया।
दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक हत्यारोपित पहले ही जेल जा चुका है। 15 जुलाई को देर रात मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने नगर के मुहल्ला तिहाई जुड्डी निवासी 37 वर्षीय सुनील पुत्र चेतराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस संबंध में थाने पर मृतक की पत्नी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। हत्यारापितों की तलाश में पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान हुई थी।
जिसमें सुहैल उर्फ डेविल पुत्र जोन्टी उर्फ नौशाद निवासी मुहल्ला मुन्नालाल, बल्लू उर्फ जिया मेहंदी निवासी होली चौक, आन उर्फ कुमैल जैदी पुत्र अशरफ के नाम सामने आए।