Meerut: घूंसा मारकर नौवीं कक्षा के छात्र चिराग की हत्या

परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव में साइकिल ठीक कराने गए नौवीं के छात्र चिराग (14) की मामूली विवाद के बाद दो सगे नाबालिग भाइयों ने पीटकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी फरार हो गए।
पीड़ित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। आरोपियों के घर दबिश दी तो वहां ताला लगा मिला।
गगोल गांव निवासी जयभगवान परतापुर की एक फैक्टरी में काम करता है। जय भगवान का इकलौता बेटा चिराग गूमी गांव स्थित बीएसएम पब्लिक स्कूल में कक्षा-9 का छात्र था।
शाम करीब पांच बजे चिराग गगोल गांव के बाहरी छोर स्थित जहीर की दुकान पर साइकिल ठीक कराने पहुंचा था। इसी दौरान गांव के ही 16 व 14 वर्षीय भाइयों से कहासुनी के बाद उसका विवाद हो गया।
दोनों भाई मिलकर चिराग को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटने लगे।बड़े भाई ने चिराग के सीने में तेज मुक्का मार दिया। इससे चिराग अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। चिराग को जमीन पर गिरा देखकर दोनों भाई भाग निकले।
जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और चिराग को चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया।