उत्तर प्रदेश
Meerut:शुभम मर्डर केस: मुस्कान की मर्जी से ही होगा डी एन ए टेस्ट अल्ट्रासाउंड कराकर बच्चे की डिटेल निकाली जाएगी

जिला कारागार में बंद मुस्कान प्रेगनेंसी टेस्ट में करीब एक माह की गर्भवती निकली है। अल्ट्रासाउंड कराकर मुस्कान के गर्भ में पल रहे बच्चे की पूर्णतया जांच की जाएगी।
साथ ही उसका हर महीने जिला महिला अस्पताल में चेकअप भी कराया जाएगा। जेल के अंदर मुस्कान के खानपान में भी बदलाव आ गया है।सौरभ के परिवार ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद ही बच्चे को स्वीकार करेंगे।
वह भी तब जब बच्चा सौरभ का होगा। वह मुस्कान की गर्भ में पल रहे बच्चे को उसके प्रेमी साहिल का मान रहे हैं।जबकि मुस्कान के मम्मी-पापा ने कह दिया कि वह उनके लिए मर चुकी है।
उन्हें मुस्कान के बच्चे की जरूरत नहीं है। सिर्फ मुस्कान की बेटी पीहू का पालन पोषण अपने बच्चे की तरह करेंगे।