Meerut:मेरठ के कागजी बाजार में एक सर्राफ कारीगर की दुकान से 80 लाख रुपये का सोना-चांदी चोरी

कागजी बाजार सर्राफा में चोर एक सर्राफ कारीगर की वर्कशाप के ताले तोड़कर तिजोरी में रखा 80 लाख रुपये का सोना-चांदी चोरी कर ले गए।
चोर तिजोरी का लाक लगाकर उसकी चाबी अपने साथ ले गए और शटर पर अपना ताला लगाकर गए।चोर सीसीटीवी में कैद हो गया।
एएसपी ने फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड बुलाकर मामले की जांच पड़ताल कराई। डाग स्क्वायड पास की दो गलियों में घूमकर वापस आ गया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश में जुटी है।ब्रह्मपुरी की मास्टर कालोनी गली नंबर चार निवासी सतीश मराठा पुत्र बालासी की कोतवाली थाना क्षेत्र में कागजी बाजार रबड़ी वाली गली स्थित बालाजी मार्केट में वर्कशाप है।
सतीश मराठा सर्राफ कारीगर का काम करते है।सतीश मराठा अपनी वर्कशाप को बंद कर घर चले गए थे। इस बीच रात करीब 10:30 बजे एक चोर वर्कशाप पर पहुंचा और ताले तोड़कर अंदर घुस गया।
इसके बाद वर्कशाप में रखी चाबी से तिजोरी खोलकर उसमे रखा 750 ग्राम सोना और छह किलो चांदी चोरी कर ले गया।