Meerut:मेरठ के आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई है आतंकी हमले की धमकी भरे एक ई-मेल ने स्कूल प्रबंधनों में दहशत व्याप्त कर दी। करीब एक बजे शिक्षण संस्थानों की ई-मेल आइडी पर यह ईमेल पहुंचा है।
मेरठ के आठ स्कूलों ने ऐसा ई-मेल मिलने की जानकारी साझा की है। इस कृत्य के लिए ‘रोडकिल’ और ‘साइलेंस’ नामक संगठनों ने जिम्मेदारी ली है।बॉम्ब इन द स्कूल’ विषय से भेजा गया ईमेल outjaked50@gmail.com आईडी से भेजा गया है।
मेरठ स्कूल्स सहोदय काम्प्लेक्स के अध्यक्ष राहुल केसरवानी के अनुसार ईमेल में दी गई धमकी में लिखा है।हम आपको यह सूचना दे रहे हैं कि स्कूल परिसर भवन में कई बम छिपाकर रखे गए हैं।
विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। इसके बाद स्कूलों को खूनी मंजर में बदलने की धमकी देते हुए अंत में इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो नामों को लिखा गया है।
मेरठ के स्कूलों में दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, ब्रेंज एडु वर्ल्ड, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल, एसआरएस ग्लोबल स्कूल आदि को ई-मेल पहुंचा