Meerut:कार से टक्कर मारने के बाद् इलाज कराने के बजाय घायल को नाले में फेंका युवक की मौत

मेरठ के मोदीपुरम में पल्हैड़ा फ्लाईओवर के पास रात लगभग 11 बजे पल्हैड़ा गांव निवासी विकास (25) को एक कार सवार ने पहले टक्कर मारकर घायल कर दिया।
लोगों के कहने पर आरोपी घायल को इलाज कराने के लिए लेकर निकला लेकिन अस्पताल ले जाने के बजाय उसे नाले में फेंककर भाग गया।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात विकास हाईवे पार कर रहा था। इस दौरान दौराला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों के एकत्रित होने के बाद चालक ने विकास का उपचार कराने की बात कही और अपनी कार में विकास को ले गया। आरोप है।
कि चालक ने उपचार कराने की बजाय विकास को 500 मीटर दूर कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाईवे पर कार से उतारकर नाले में फेंक दिया।यहां से गुजरने वाले लोगों ने विकास को तड़पते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस विकास को कैलाशी अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



