Haryana News: कांग्रेस की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है

हरियाणा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वही दीनदयाल उपाध्याय आवास के तहत उन पर 1500 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामला सामने आया है। इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि गुरुग्राम में घर देने के बदले उन्होंने लोगों से रुपए लिए हैं। और न ही लोगों को घर दिए और न ही इनके पैसे वापस किए।
दो बार विधायक रह चुके है धर्म सिंह
आपको बता दे कि पहली बार हजकां से उन्हें कांग्रेस विधायक का टिकट मिला जिसमें इन्होंने संजय छोकर को हरा कर जीत हासिल की।वहीं दूसरी और 2014 में एक बार फिर उन्हें विधायक का टिकट मिला लेकिन उन्हें वहां से जीत का सामना करना पड़ा । विधानसभा में सक्रिय रहने के बाद 5साल बाद वह 2019 में आए और उन्होंने बीजेपी के शशिकांत कौशिक को हराकर जीत का परचम लहराया।
बेटे के बाद पिता की हुई गिरफ्तारी
दरअसल, यहां विधायक की गिरफ्तारी एक फिल्मी अंदाज में हुई है। जहां पहले बेटे को गिरफ्तार किया वही अब पिता को गिरफ्तार किया गया। गुरुग्राम जोनल ऑफिस द्वारा लागतार तलाश की जा रही थी। इतना ही नहीं उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट भी जारी किया गया।वही ईडी ने विशेष सूत्रों के मुताबिक विधायक को गिरफ्तार किया है।
“ऑपरेशन धप्पा” के नाम से बनाया था प्लान
गुरुग्राम जोनल ऑफिस के अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन धप्पा प्लान तैयार किया गया था, क्योंकि यह दिल्ली का बेहद चर्चित होटल है। अधिकारियों ने इस प्लान को इसलिए बनाया ताकि सार्वजनिक स्थानों पर कोई हंगामा न हो, आरोपी कहीं बचकर फरार न हो सके। कई घंटों तक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया ओर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।