GST विभाग द्वारा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन व्यापार मंडल ने जीएसटी कमिश्नर ग्रेड-1 को सौंपा

*अयोध्या*
अयोध्या उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्रा जी के आवाहन पर आज अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कविंद्र साहनी के नेतृत्व में पदाधिकारिओं ने श्री योगी आदित्यनाथ जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम जीएसटी विभाग छापेमारी के विरोध में जीएसटी कमिश्नर ग्रेट 1 संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा l
जीएसटी विभाग द्वारा प्रदेश में धारा- 79 के अंतर्गत की जा रही वसूली व सर्वे छापे के नाम पर सचल दल द्वारा व्यापारियों से किया जा रहे उत्पीड़न के संदर्भ में उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग द्वारा विगत कुछ माह से व्यापारियों के विरुद्ध दमनकारी नीति अपनाते हुए उनके बैंक खातों को सीज किया जा रहा है तथा खातों में धन निकासी भी की जा रही है जीएसटी में ईमेल द्वारा नोटिस दी जाती है जिससे व्यापारी उनको देख नहीं पाते और व्यापारियों के खाते सीज किए जा रहे हैं व खातों से रकम निकाली जा रही है ईमेल देख न पाने के कारण व्यापारी ग्रेड वन के यहां अपील भी नहीं कर पाते इसके साथ ही घोषणा के बावजूद Teubnal ना होने के कारण दूसरी अपील भी नहीं कर पा रहे हैं अतः मुख्यमंत्री जी से निवेदन है इस विषय पर गंभीरता से निर्णय ले और व्यापारियों का उत्पीड़न रोका जाए
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी, जिला महामंत्री रमेश चौरसिया, अजय मिश्रा, राजेश यादव, सौरभ सरीन, रवि गुप्ता, आदित्य अग्रवाल ,संजय कपूर, अंकित जैन, विष्णु गुप्ता ,दिग्विजय गर्ग, सौरभ चौरसिया, अरुण साहू ने ज्ञापन सौंपा.
उक्त कार्यक्रम की जानकारी आईटी सेल अध्यक्ष मानव मेहरोत्रा ने दिया।