दिल्ली।
Delhi Metro में होगा लग्जरी कोच, कैब से घर और ऑफिस ड्रॉप की भी सुविधा; प्रदूषण कम करने में मिलेगी मदद

दिल्ली मेट्रो जल्द ही यात्रियों को लग्जरी कोच और कैब की सुविधा प्रदान करने जा रही है। इस नई सुविधा के तहत, यात्रियों को घर और ऑफिस तक कैब से ड्रॉप करने की सुविधा मिलेगी। यह कदम दिल्ली मेट्रो को और भी सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। यात्रियों को अब आरामदायक कोच के साथ-साथ अंतिम मील कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
मुहम्मद रईस, दक्षिणी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से जंग के क्रम में अब धनी तबके को भी मेट्रो की सवारी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। छह बोगियों वाले मेट्रो में एक लग्जरी कोच जोड़ा जाएगी। साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर लग्जरी कैब भी उनके लिए तैनात किए जाएंगे, जो उन्हें घर या दफ्तर छोड़ेगी।



