Assam : CM हिमंत ने एलिजाबेथ गोगोई के ISI कनेक्शन पर कहा, “बदले की भावना नहीं, सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा”

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वे बदले की भावना से काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसके पीछे सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के कथित आईएसआई कनेक्शन को लेकर मचे बवाल के बीच।
कांग्रेस सांसद के ट्वीट पर सीएम सरमा ने प्रतिक्रिया दी, “आने वाले महीनों में आप चौंक जाएंगे।” मैं यह वादा करता हूं कि मेरी कार्रवाई सिर्फ देश की सुरक्षा के हित में होगी। यह पूरी तरह से मेरी जिम्मेदारी है। साथ ही, मैं श्री तरुण गोगोई के नेतृत्व में काम कर चुका हूँ, इसलिए मैं इन घटनाओं की गम्भीरता को पूरी तरह समझता हूँ।’
मुख्यमंत्री सरमा को लक्षित करते हुए गौरव गोगोई ने कहा, ‘मैंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली है और इसे किसी भी हालत में बनाए रखूंगा.’ यह व्यक्तिगत या राजनीतिक संबंधों से नहीं, बल्कि हमारे देश की बात है।कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इससे पहले इस मुद्दे पर सरमा पर हमला करते हुए कहा कि यह सब 2026 में असम विधानसभा चुनाव में हारने के भय से किया जा रहा है।