कर्नलगंज–कटरा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा,चार घायल; तीन जिला अस्पताल रेफर

*गोंडा*
गोण्डा जिले अंतर्गत कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कर्नलगंज–कटरा मार्ग पर रविवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मनोकामना इंडेन गैस एजेंसी, गौरवा खुर्द के पास हुआ, जहां एक डीसीएम (UP32 JN 8657) और दो मोटरसाइकिल पल्सर (UP43 BM 6199) तथा हीरो स्प्लेंडर (UP40 BK 5229) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल गोण्डा रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मोहम्मद सैफ, पुत्र मोइनुद्दीन अहमद, निवासी कस्बा परसपुर, थाना परसपुर (पल्सर चालक), गुड्डू कश्यप, पुत्र शिव प्रसाद, निवासी बरखंडी नाथ महादेव, थाना कर्नलगंज, करन पुत्र परशुराम व अरविंद पुत्र रामसमुझ, निवासी कहारनपुरवा, पहाड़ापुर, थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गुड्डू कश्यप को मामूली चोटें आई थीं,इसलिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि मोहम्मद सैफ, करन और अरविंद को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।



